दिल्ली से गुरुग्राम को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर ऑडिटर कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने ‘भारतमाला परियोजना के चरण-1 के कार्यान्वयन’ पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा किया है कि एनएचएआई बोर्ड ने द्वारका एक्सप्रेसवे को प्रति किमी 250.77 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन कॉस्ट की मंजूरी दे दी, जबकि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) द्वारा अनुमोदित प्रति किमी नागरिक लागत 18.20 करोड़ रुपये थी। यानी CCEA की ओर से स्वीकृत राशि से 14 गुना ज्यादा हो गई। इसी के साथ इस प्रोजेक्ट का कॉस्ट 7,287.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस पर अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज भर अंदाज में कहा, इस देश में एक देश विरोधी, मोदी विरोधी संस्था है, उसका नाम कैग है। यह संस्था इंटरनेशनल साजिश का शिकार है। इस संस्था ने पिछले कुछ ही दिनों में एक-दो नहीं बल्कि सात-सात बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया है। मोदी जी को तुरंत ED की रेड करानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा, सीएजी की हिम्मत कैसे हो गई कि उन्होंने 7 घोटालों की रिपोर्ट दी? कौनसा विश्व का अजूबा बन गया कि ढाई सौ करोड़ से 1800 करोड़ रुपए हो गए। उन्होंने कहा, सीएजी ने कुछ टोल प्लाजा का ऑडिट किया और पता चला कि 132 करोड़ लूट लिए गए।