
कांग्रेस ने तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी की जगह रायबरेली से उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं अमेठी से कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. साल 2019 के चुनाव में राहुल को अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी जीती थीं.
राहुल गांधी जी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय हैं।
लेकिन वह राजनीति और शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी हैं। और सोच समझ कर दांव चलते हैं। ऐसा निर्णय पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार विमर्श करके बड़ी रणनीति के तहत लिया है। इस निर्णय से BJP, उनके…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 3, 2024
वहीं कांग्रेस ने अपने इस फैसले का बचाव किया है.इन आलोचनाओं का जवाब कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, ”राहुल गांधी जी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय है.लेकिन वह राजनीति और शतरंज के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. वे सोच-समझ कर दांव चलते हैं. ऐसा निर्णय पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार-विमर्श कर बड़ी रणनीति के तहत लिया है.”
उन्होंने लिखा है,” इस निर्णय से बीजेपी,उसके समर्थक और चापलूस धराशायी हो गए हैं.बेचारे स्वयंभू चाणक्य जो ‘रंपरागत सीट’की बात करते थे, उनको समझ नहीं आ रहा अब क्या करें? रायबरेली सिर्फ सोनिया जी की नहीं, खुद इंदिरा गांधी जी की सीट रही है.यह विरासत नहीं ज़िम्मेदारी है, कर्तव्य है.”