लखनऊ: नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष का रवैया गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक बयान का एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि “स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तारीख एक गौरवशाली तिथि के रूप में दर्ज होने जा रही है, जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा भारत के लोकतंत्र की प्रतीक नई संसद भारतवासियों को भेंट की जाएगी.”
स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तिथि… pic.twitter.com/00rKZ6LWcF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 25, 2023
उन्होंने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को गौरवशाली बनाने की बजाय कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा जिस प्रकार की बयानबाजी हो रही है, वह अत्यंत दुखद और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली है. भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसपर पूरा देश और दुनिया गर्व महसूस करती है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का बयान एक दिन बाद आया जब विपक्षी दलों ने मोदी द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने फैसले की घोषणा की.