
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा एक बार फिर भक्ति और आस्था के रंग में रंग गई है। शुक्रवार सुबह ठीक 7 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर पूरी केदारघाटी “जय बाबा केदार” के जयकारों से गूंज उठी।
इस पावन क्षण पर करीब 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम में उपस्थित रहे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने की इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बने।
इससे एक दिन पहले गुरुवार शाम को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से यात्रा करते हुए केदारनाथ धाम पहुंची थी। डोली के साथ हज़ारों श्रद्धालु पदयात्रा कर धाम तक पहुंचे। बाबा की डोली को धाम पहुंचने के बाद भंडार गृह में विधिपूर्वक विराजमान किया गया।
मंदिर परिसर को इस अवसर पर 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया, जिसने धाम को अद्वितीय आभा प्रदान की।
चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से हो चुकी है। अब 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा पूर्ण रूप से प्रारंभ हो जाएगी।
चारधाम यात्रा आमतौर पर नवंबर तक चलती है, जिसके बाद सभी धामों के कपाट बंद हो जाते हैं। शीतकालीन काल के दौरान धामी सरकार द्वारा शुरू की गई “शीतकालीन चारधाम यात्रा” को भी इस बार श्रद्धालुओं से अच्छा प्रतिसाद मिला है।