उत्तराखंडफीचर्ड

उत्तराखण्ड : ब्यूरोक्रेसी में भारी बदलाव के संकेत, जल्द जारी हो सकती है ट्रांसफर लिस्ट..

खबर को सुने

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.शासन स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल के साथ इसकी शुरुआत हो सकती है .इस बार शासन स्तर पर बड़े विभागों में भी उलट फेर होने की उम्मीद है. जिस पर होमवर्क हो चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी जाएगी.

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन मुख्य सचिव बने हैं. ऐसे में ACS के तौर पर उनके पास रहे मुख्य तौर पर कार्मिक और वित्त विभाग को लेकर निर्णय लिया जाना है. माना जा रहा है कि इसके लिए भी होमवर्क पूरा हो गया है. आगामी सूची में इन विभागों को भी शामिल किया जाएगा.

साथ ही प्रदेश में बड़े विभागों पर भी बदलाव को लेकर चर्चा होने की खबर है. इसमें ऊर्जा, PWD, स्वास्थ्य, पर्यटन और सिंचाई ,कृषि जैसे बड़े विभाग भी बदलाव हो सकता है ,शासन स्तर पर होने वाले बदलाव के दौरान ऐसे कुछ अधिकारियों को भी तवज्जो दी जा सकती है जो हाल ही में सचिव स्तर पर पहुंचे हैं. जिन्हें सरकार ने फिलहाल कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी है. इसके अलावा नए चेहरों और साइड लाइन पोस्टिंग वाले अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देकर उनसे काम लिया जा सकता है.

उम्मीद लगाई जा रही है कि फिलहाल जल्द ही शासन स्तर पर होने वाले बदलावों को लेकर सूची जारी हो सकती है. इसके बाद दूसरी सूची के रूप में जिला स्तर के बदलाव भी हो सकते हैं. हालांकि, शासन स्तर पर अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को भी जिलों में भेजने का प्लान है. इसमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें लंबे समय से कोई जिला नहीं मिला है. लिहाजा इन्हें किसी पर्वतीय जिले में भेजा जा सकता है. उधर दूसरी तरफ प्राधिकरण या सिडकुल जैसी जगहों पर भी कुछ बदलाव संभव हैं. सबकी नजर जिलाधिकारी स्तर पर होने वाले बदलाव पर रहेगी. इसमें गढ़वाल के दो से तीन जिले बदलाव के रूप में प्रभावित हो सकते हैं. कुमाऊं के भी दो जिलों में फेरबदल हो सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button