
पटना। गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस केस में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें मुख्य शूटर तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह भी शामिल है। अलीपुर (कोलकाता) की अदालत से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद चारों आरोपियों को पटना लाया जा रहा है। बिहार एसटीएफ की टीम कोलकाता से रवाना हो चुकी है।
कोलकाता से हुई गिरफ्तारी, पटना STF का जॉइंट ऑपरेशन
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तौसीफ खान को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में कोलकाता एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में तौसीफ का भाई निशु खान और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
हत्या की साजिश तौसीफ के मौसेरे भाई के घर रची गई
एसएसपी के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश तौसीफ के मौसेरे भाई के घर पर रची गई थी। तौसीफ पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद सामने आए तथ्यों से पता चला है कि वारदात के बाद पांचों आरोपी अलग-अलग स्थानों पर फरार हो गए थे।
17 जुलाई को अस्पताल में घुसकर की गई थी हत्या
गौरतलब है कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। CCTV फुटेज में पांच अपराधी पिस्टल लेकर अस्पताल के रूम नंबर 209 में दाखिल होते दिखाई दिए थे। अंदर घुसते ही अपराधियों ने मिश्रा पर गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस का कहना है कि इस केस में कुछ और लोगों की भी भूमिका सामने आ सकती है और पूछताछ के आधार पर आगे गिरफ्तारियां की जाएंगी।