
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. देखा जाए तो इस समय दिल्ली, यूपी बिहार समेत विभिन्न राज्यों में कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में लोग भारी बारिश से परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार, एक ओर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात जैसे राज्य भारी बारिश से बेहाल हैं तो वहीं, दिल्ली एनसीआर में लोग उमस से परेशान हो रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार को कैसा रहेगा विभिन्न राज्यों का मौसम.
दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा. रुक-रुक कर रिमझिम बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. लेकिन, इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी की मानें तो अचानक मौसम बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 1 हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इससे साफ होता है कि गर्मी और उमस से काफी हद तक एनसीआर के लोगों को निजात मिलेगी.