यूपी: बाराबंकी से एक हैरान ही नहीं बल्कि दिमाग घुमाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक बस हादसे में हुई भैंसे की मौत के 28 साल बाद बस चालक की गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है. ये हादसा साल 1994 का है. बरेली से जब पुलिस इस बस चालक को पकड़ने के लिए पहुंची तो देखकर दंग रह गई. चालक की उम्र 83 साल हो चुकी है और वह पुलिस को देखकर रोने लगा.
28 साल पहले बस हादसे में एक भैंसे की मौत के बाद बरेली न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बाराबंकी के रहने वाले 83 साल के बस चालक अच्छन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. वारंट लेकर बरेली पुलिस बाराबंकी में बुजुर्ग बस चालक के घर पहुंची. वारंट मिलते ही बुजुर्ग के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. वारंट और पुलिस को देखकर लकवाग्रस्त बुजुर्ग बस चालक अच्छन पुलिसकर्मी के सामने रोने और गिड़गिड़ाने लगे. बुजुर्ग की हालत को देखकर पुलिसकर्मी उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत होने की चेतावनी देकर चले गए.