बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा. इन नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद राहुल गांधी भी शामिल हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विनोद तावड़े पर बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव से पहले कैश-फॉर-वोट घोटाले का आरोप लगाया गया है.
विनोद तावड़े ने दावा किया है कि उन पर “पांच करोड़ रुपये बांटे जाने के आरोप झूठे और निराधार हैं.” तावड़े ने शिकायत की है कि यह आरोप “पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने और सही सोच रखने वाले लोगों की नजर में मुझे बदनाम करने के एकमात्र इरादे से लगाए गए हैं.”
उन्होंने अपने कानूनी नोटिस में जोर देकर कहा है कि कांग्रेस के नेता “इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वे एक पूरी तरह से झूठी कहानी प्रसारित कर रहे हैं… जिसे उन्होंने खुद गढ़ा है.” इसे बाद में ऑनलाइन शेयर किया गया.