उत्तराखंडफीचर्ड

Dehradun: भाजपा नेता ने किया आपदा प्रबंधन विभाग के घोटाले का बड़ा खुलासा, डाटा एंट्री को मिल रही थी 1 लाख पगार

खबर को सुने

देहरादून: वैसे तो आपदा प्रबंधन विभाग में घोटालों का खुलासा समय-समय पर होता रहता है. लेकिन अबकी बार एक भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान ने इस विभाग में गजब तरीके के घोटाले का खुलासा किया है. जुगरान ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त, महालेखाकार आदि को पत्र लिखकर और घोटाले के सभी साक्ष्य प्रस्तुत करके 2016 में नियमित किये गए 4 कर्मियों को छः वर्ष छः माह में दिए गए अवैध वेतन एक करोड़ से अधिक की रिकवरी किये जाने की मांग की है.

जुगरान ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया है कि 6 वर्ष पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग में 4200 ग्रेड पे पर नियमित किये गए 2 डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहन सिंह राठौर और गोविन्द सिंह रौतेला को वर्तमान में एक लाख रूपये से अधिक वेतन दिया जा रहा है. इसके साथ चतुर्थ श्रेणी के तकनिकी सहायक 1900 ग्रेड पे पर किये गए घनश्याम टम्टा को वर्तमान में 58000 वेतन दिया जा रहा है. 5400 के पे ग्रेड पर प्रबंधक तकनिकी के पद पर नियमित किये गए भूपेंद्र भैसोड़ा को 3 वर्ष कि सेवा के दौरान मार्च 2020 में पद त्याग करने तक 1 लाख से अधिक मासिक वेतन दिया जा रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button