मुंबई के उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर बीजेपी और शिवसेना UBT के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं. मुलुंड में बीजेपी उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के दफ्तर में तोड़-फोड़ करने का आरोप है. मिहिर कोटेचा ने शिवसेना UBT के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया. वहीं शिवसेना UBT के कार्यकर्ताओं ने मिहिर कोटेचा पर पैसा बांटने का आरोप लगाया है. बता दें कि विवाद के बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिहिर कोटेचा के कार्यालय पहुंचे थे.
इससे पहले बीजेपी मुंबई उत्तर पूर्व के लोकसभा उम्मीदवार मिहिर कोटेचा ने कहा था कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार देख रहे हैं इसीलिए बड़बड़ा रहे हैं. मिहिर कोटेचा ने कहा था कि जिस दिन मैं सांसद बन जाऊंगा, मैं मानखुर्द का नाम बदलकर शिवाजी नगर करने का प्रयास करुंगा. इसी तरह, छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद से जाकिर नाइक के वंशजों के ड्रग्स, गुटखा या मटका के काले कारोबार बंद हो जाएंगे. कोटेचा के निर्वाचन क्षेत्र में मानखुर्द क्षेत्र में एक बड़ी झुग्गी बस्ती है, जिसमें प्रवासी और शहर के श्रमिक वर्ग रहते हैं.