
बिहार: पिछले 13 अक्टूबर को नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के सोसदी गांव में यूट्यूबर हराधन कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. यूट्यूबर की सोए अवस्था में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या लव ट्रायंगल में हुआ है पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि युवक रहाधन की हत्या उसे पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने की है. दरअसल युवक का जिस लड़की से प्रेम प्रसंग था उस लड़की का पहले शिक्षक के साथ अफेयर था. शिक्षक हराधन और लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था. आरोपी शिक्षक का नाम सोसदी है.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि ट्युशन पढ़ाने के दौरान ही शिक्षक का अपनी छात्रा से प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों दो बार घर छोड़कर फरार हो गए थे. किसी तरह लड़की के घरवालों ने वापस घर लाया था. इस बीच शिक्षक सोसदी काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया तब लड़की का साथ पढ़ने वाले यूट्यूबर हराधन कुमार से प्रेम प्रसंग हो गया. इस दौरान दोनों के बीच कई बार फिजिकल रिलेशन भी बना तब लड़की प्रेग्नेंट हो गई थी. दिल्ली में रह रहे शिक्षक को इस बात की जब जानकारी हुई तो वह उसने फोन पर हराधन को समझाया. कई बार फोन पर दोनों के बीच बहस भी हुई. लेकिन जब हराधन ने लड़की का साथ नहीं छोड़ा तब शिक्षक सासदी ने अपने छात्र रहे यूट्यूबर को हटाने का निर्णय लिया.
घटना के बारे में नालंदा सदर DSP नुरुल हक़ ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने इसके लिए अपने एक साथी को मिलाया. फिर बाइक से हराधन के गांव पहुंच गया. गांव के बाहर बाइक खड़ी कर छत के सहारे कमरे में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने चाकू को जलकुंभी भरे गड्ढे में फेंक दिया और पटना पहुंच गया. यहां वह पहले की तरह ही ट्यूशन पढ़ाने लगा. हराधन की हत्या उसके शिक्षक ने की है ये बात युवती को पता थी लेकिन बदनामी के डर से वह चुप रह गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. चाकू को जलकुम्भी वाले तालाब से बरामद किया गया है.