नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात को दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में। यहां तीन-चार लावारिस कुत्तों ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची को नोच डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तुगलक रोड इलाके में शनिवार रात को कुछ कुत्तों ने दिव्यांशी नामक डेढ़ साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला। कुत्तों के हमले से जब तक परिवार वाले बच्ची को बचाते तब तक वह बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। इसके बाद मासूम को सफदरगंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इस घटना के बाद से परिवार समेत स्थानीय लोगों में काफी रोष है। बताया जा रहा है कि इन लावारिश कुत्तों को खाना खिलाने एक महिला आती है। इस वजह से भी वहां पर लावारिश कुत्तों का झुंड जमा हो जाता है। निवासी इस पर आपत्ति भी जता चुके थे, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली थी और इसका खामियाजा एक मासूम की जान से चुकाना पड़ा। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आए दिन कुत्तों के ऐसे हमले की खबरें आती रहती हैं।