इंफाल: मणिपुर हिंसा के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 हथियार तस्करों को पकड़ा है. ये लोग पुलिस से हथियार और गोला बारूद चुराकर बेचते थे. इस बात की जानकारी इंफाल के पूर्व पुलिस अधीक्षक शिवकांत सिंह ने दी है. शिवकांत ने बताया, ‘आज सुबह कैरांग अवांग लेइका और खोमिदोक के पास 4 हथियार तस्करों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे पुलिस से चुराए गए हथियार और गोला-बारूद बेच रहे थे. इस दौरान एक 9 मिमी कार्बाइन, एक .22 पिस्तौल, दो 5.56 मिमी इंसास मैगजीन, एक 303 एलएमजी मैगजीन, 21 संख्या में 7.62 मिमी गोला बारूद और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं.
Manipur | Today morning, 4 arms smugglers were apprehended near Kairang Awang Leika and Khomidok. On interrogation, they revealed that they were selling arms and ammunition stolen from police. One 9mm carbine, one .22 pistol, two 5.56mm INSAS magazines, one 303 LMG magazine, 21… pic.twitter.com/4dSKMHR6Ws
— ANI (@ANI) June 27, 2023
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने हिंसा को लेकर कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर के इस राज्य में हिंसा की बदलती प्रकृति पर चिंता जताई है. खबरों के अनुसार, अमित शाह इंफाल घाटी के बाहरी क्षेत्रों में हिंसा के बाद अब जिलों में नागरिकों के बीच अशांति फैलने को लेकर परेशान हैं. रविवार देर रात नई दिल्ली से लौटने के बाद इंफाल में संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘बाहरी क्षेत्रों में गोलीबारी से लेकर घाटी के जिलों में नागरिक असंतोष तक, हिंसा की बदलती प्रकृति गृह मंत्री अमित शाह के लिए चिंता का विषय बन गई है”