केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रेड्डी ने कहा, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में है। उन्होंने सरासर झूठ बोला है। हमें राहुल गांधी से सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि पिछले 20 साल से वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं दिया। इसलिए उन्होंने आज संसद में जो भाषण दिया वह हिंदुओं के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि हिंदू हिंसक हैं। देश के लोगों को यह बात समझनी चाहिए। जब तक देश में हिंदू हैं, देश में कोई हिंसा नहीं है।’
#WATCH | Union Minister G Kishan Reddy says, "Rahul Gandhi and Congress are in depression. He has lied completely. We should sympathize with Rahul Gandhi because for the last 20 years, he wanted to become the Prime Minister, but the public did not give him a chance to become the… pic.twitter.com/eaveON1OSL
— ANI (@ANI) July 1, 2024
राहुल गांधी ने आज लोकसभा में चर्चा के दौरान हिंदू धर्म को लेकर बड़ी बात कह दी, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने बीजेपी को मैसेज दिया है। अयोध्या में डर का माहौल बनाया गया। राहुल गांधी ने कहा कि ये जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, ये हिंदू नहीं हैं, अयोध्या की जनता के मन में बीजेपी ने भय डाला, हिंदू डर नहीं फैला सकता। इसके बाद उन्होंने भगवान शिवजी की तस्वीर लहराई और साथ ही ये कहा कि बीजेपी डर फैला रही है।