कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ़ अब उत्तराखण्ड में भी मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। राहुल गांधी की मुश्किलें कुछ कम होते हुए नहीं दिखाई दे रहीं है । राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने बाद अब उत्तराखंड में भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उत्तराखंड में राहुल गांधी क्योके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में राहुल गांधी पर मानहानि का केस दायर किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह ने मामले को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज कर अग्रिम सुनवाई के लिए 12 अप्रैल 2023 रखी है।
शिकायतकर्ता कमल भदौरिया ने कहा कि आरएसएस से देशवासियों की भावनाएं जुड़ी है। इसके बावजूद राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र अंबाला में आयोजित सभा में आरएसएस के प्रति अभद्र टिप्पणी की