राजस्थान: राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में हत्याकांड के तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से पकड़ लिया है। पुलिस ने चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। तीनों को कल देर रात दिल्ली लाया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शूटर रोहित और हत्याकांड के बाद आरोपियों का साथ देने वाले उधम को दिल्ली लेकर पहुंची है। वहीं शूटर नितिन फौजी को राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर गई है।
बताया जा रहा है कि शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चाहन के सम्पर्क में थे। वीरेंद्र चाहन के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद ये शूटर्स लगातार उससे बात भी कर रहे थे।इससे पहले शनिवार को जयपुर पुलिस ने गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले रामवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दो शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने जयपुर में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।