नई दिल्ली: लाल किले पर 23 से 31 जनवरी के बीच भारत पर्व आयोजित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने भारत पर्व के आयोजन को लेकर सोमवार को यातायात परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आम जनता के लिए 15 अगस्त पार्क और माधव दास पार्क में ‘फूड कोर्ट’ और हस्तशिल्प स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। पहले की तरह, भारत पर्व के इस संस्करण में गणतंत्र दिवस की झांकी दिखायी जाएगी और सशस्त्र बलों के बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों तथा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
Traffic Advisory
Ministry of Tourism, Govt of India is organising ‘Bharat Parva’ at Red Fort from 23.01.2024 to 31.01.2024. Special traffic and parking arrangements have been made. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/tsx22rYXWG
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 23, 2024
इस बार भी अखिल भारतीय स्तर का ‘फूड कोर्ट’, शिल्प बाजार, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मंडपों का प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को भारत पर्व का उद्घाटन किया जाएगा और यह 31 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। पिछले अनुभवों के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि हर दिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे के बीच बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में आएंगे। क्योंकि हर बार भारत पर्व के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी जाती रही है, ऐसे में इसबार भी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।