
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी‘ की रिलीज को लेकर सिनेमा प्रेमियों में जबरदस्त उत्सुकता हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ में बोमन ईरानी, विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ से स्टार कास्ट का नया पोस्टर शेयर कर दिया गया है, जिसे देख आपकी एक्साइटमेंट फिल्म देखने के लिए और बढ़ जाएगी। इसके मेकर्स ने ‘डंकी’ ड्रॉप 1 रिलीज किया था, जिससे दर्शकों को फिल्म की एक झलक दिखाई गई थी। शाहरुख खान ने ‘डंकी‘ से दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
Hum bilkul usi tarah dikh rahe hain jaise Raju sir ne apne “Ullu ke patthon” ko imagine kiya tha….
Inke baare mein bahot kuch share karna abhi baaki hai…The #DunkiDrop1 is out now.
Watch it here: https://t.co/OlicweXz7M#Dunki releases worldwide in cinemas this Christmas… pic.twitter.com/cNdOum9bzG— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 4, 2023
शाहरुख ने फिल्म के दो नए शानदार पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें शाहरुख खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में विक्की कौशल और तापसी पन्नू समेत फिल्म के अन्य स्टार कास्ट भी नजर आ रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए शाहरुख ने एक दिलचस्प नोट भी लिखा। दोनों पोस्टर में स्टार कास्ट का अलग-अलग लुक दिखाई दे रहा है। शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं जैसे राजू सर ने अपने उल्लू के पठ्ठों को इमेजिन किया था। इस बारे में बहुत कुछ शेयर करना अभी बाकी है।’
आपको बताते चलें कि ‘डंकी’ शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी के साथ पहली फिल्म है। ‘डंकी‘ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन इरानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है और यह इस साल 21 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।