
दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद भी भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच शराब नीति को लेकर घमासान जारी है। कैग की रिपोर्ट पेश होने के बाद अब इस मामले में आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और उनके अन्य सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा है कि कैग की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि शराब नीति के कारण दिल्ली की जनता को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। स्पीकर की इस टिप्पणी से सत्ता पक्ष को बल मिल सकता है जबकि केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।