उत्तराखंडफीचर्ड

Atal Jayanti 2025: ‘अटल जी ने बनाया, मोदी जी संवार रहे हैं’; देहरादून में सीएम धामी ने किया ‘अटल प्रेक्षाग्रह’ का लोकार्पण

देहरादून, 25 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के थानो स्थित ‘लेखक गाँव’ में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025’ में प्रतिभाग किया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘अटल प्रेक्षाग्रह’ (Atal Auditorium) का विधिवत लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि आज उत्तराखंड जिस गौरव के साथ खड़ा है, उसकी नींव श्रद्धेय अटल जी ने ही रखी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राज्य अटल जी की ही देन है।

युवा पीढ़ी के लिए पाथेय हैं अटल जी के विचार

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अटल स्मृति व्याख्यान माला के माध्यम से उनके लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठ भावनाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अटल जी को याद करते हुए कहा:

“अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति और मानवीय मूल्यों का जीवंत प्रतीक रहा है। एक ओजस्वी कवि के रूप में उन्होंने अपनी संवेदनाओं को स्वर दिया और एक राजनेता के रूप में देश को सशक्त बनाया।”

मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण साझा करते हुए बताया कि उन्हें लखनऊ में एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ता के रूप में साक्षात अटल जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला था, जो उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।

परमाणु शक्ति से ग्राम सड़क योजना तक: विकास के सूत्रधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने उनके ऐतिहासिक निर्णयों को याद किया:

  • पोखरण परीक्षण: भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया।

  • स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना: देश के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ा।

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: गाँवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाली इस क्रांति की शुरुआत अटल जी ने ही की थी।

  • गठबंधन का सफल नेतृत्व: उन्होंने सिद्ध किया कि अलग विचारधारा वाले दल भी राष्ट्रहित में एकजुट होकर सफल सरकार चला सकते हैं।

‘अटल जी का विजन और मोदी जी का मिशन’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के सपनों को साकार कर रही है। ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी पहल आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को हकीकत में बदल रही हैं। उन्होंने बताया कि आज भारत के 99% गाँव सड़कों से जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है, जो नए भारत की पहचान है।

उत्तराखंड की उपलब्धियों पर बोले सीएम: ‘रिवर्स पलायन’ में आई तेजी

राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किए:

  1. सतत विकास (SDG): नीति आयोग की 2023-24 की रिपोर्ट में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

  2. रिवर्स पलायन: पलायन निवारण आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में रिवर्स पलायन में 44 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

  3. किसानों की आय: किसानों की आय वृद्धि के मामले में उत्तराखंड आज पूरे देश में नंबर वन है।

  4. रोजगार: युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, श्रीमती विदुषी निशंक, श्री प्रेम बुढ़ाकोटी, श्री सुरेश, श्री प्रदीप सरधाना, डॉ. सविता मोहन सहित कई गणमान्य नागरिक और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।


निष्कर्ष: सुशासन का संकल्प

मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि राज्य सरकार, अटल जी की प्रेरणा से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘अटल प्रेक्षाग्रह’ का लोकार्पण केवल एक भवन का निर्माण नहीं, बल्कि अटल जी के सांस्कृतिक और साहित्यिक विचारों के संरक्षण का केंद्र बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button