नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने बुधवार को गोलीबारी की. जिसमें सेना के जवानों ने पुंछ के नियंत्रण रेखा से सटे खेरी सेक्टर की चट्टान पोस्ट के पास तीन संदिग्धों को पकड़ा है. एक संदिग्ध घायल बताया जा रहा है.सेना ने संदिग्धों के पास से हथियार, गोला बारूद और ड्रग्स बरामद किया है. इनके पास से हथियार, गोला बारूद और ड्रग्स के पैकेट भी बरामद किए गए हैं. एक AK-47, दो पिस्टल, 6 ग्रनेड, एक आईडी और 20 पैकेट हेरोइन मिला है. सुरक्षा बल इन तीनों से पूछताछ कर रहे हैं.
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि “गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में सुबह के करीब गोलीबारी की सूचना मिली, लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना के जवानों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है.