
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ‘अमेरिका में लगने वाला विरासत कर (इनहेरिटेंस टैक्स) मुझे अच्छा नियम लगता है’ इस बयान से देश की सियासत में हलचल मची हुई है. एक ओर बीजेपी हमलावर तो कांग्रेस सैम के बयान से किनारा करती दिख रही है. इसको कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सैम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही चार फैक्ट बताते हुए इनहेरिटेंस टैक्स को लेकर बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.
जयराम रमेश ने दो टूक कहा है कि विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है. प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने 1985 में एस्टेट ड्यूटी को खत्म कर दिया था. सच तो ये है कि मोदी सरकार ही ऐसा करना चाहती है. इसको लेकर उन्होंने चार प्वाइंट में बीजेपी पर हमला बोला है.
Congress refutes claims of party planning inheritance tax, shares old clip of BJP MP calling for estate tax
Read @ANI Story | https://t.co/yGM5gjwkpm#JairamRamesh #InheritanceTax #Congress pic.twitter.com/ZOcITwJ2s9
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2024
दरअसल, सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में जो भी मरता है, वो सिर्फ अपनी 45 फीसदी संपत्ति अपने बच्चों को दे सकता है. बची 55 फीसदी संपत्ति सरकार को दे दी जाती है. इसे गरीबों में बांट दिया जाता है. यह दिलचस्प कानून है. इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगता है.