दिल्लीफीचर्ड

दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी यानी AQI ने लिया खतरनाक रूप

खबर को सुने

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हो गया है. दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी यानी AQI ने खतरनाक रूप अख्तियार ​कर लिया. रविवार से चल रही तेज ठंडी हवा के बावजूद AQI 500 पहुंच गया है. सोमवार शाम तक करीब-करीब पूरी दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो गई है.

ज्यादातर इलाकों का AQI 500 या 500 के करीब हो गया है. सबसे ज्यादा AQI मुंडका इलाके में दर्ज हुआ. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 18 नवंबर से दिल्ली-NCR में संशोधित ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे फेज को लागू कर दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने डेंजर लेवल पर पहुंचे प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली और NCR की राज्य सरकारों को फटकार लगाई है. 

अदालत ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करके क्लासेस ऑनलाइन क्लासेस कराने का आदेश दिया है. इस बीच भारत के मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने अगले 5 दिन दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के लिए बहुत मुश्किल भरे बताए हैं.  IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. इस दौरान सर्द हवाएं भी चलेंगी. ऐसे में एक तरफ दम घोंटते प्रदूषण और दूसरी तरफ सर्द हवाओं के साथ धुंध से दिल्ली-NCR वालों की मुसीबतें बढ़ेंगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button