कराची: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार आये दिन जारी है। इसी कड़ी में ताजा मामला कराची शहर का है, जहां सोमवार को भीड़ ने एक अहमदी इबादतगाह में तोड़फोड़ की। कराची के महापौर मुर्तजा वहाब ने कहा कि सदर इलाके में हुई घटना के बाद पुलिस ने हमले के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नकाबपोश लोगों को अहमदिया हॉल की छत पर मीनारों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है, जबकि इमारत के बाहर अन्य लोग नारे लगा रहे हैं।
Their Islam vs our Islam.
The so-called Ulama are demolishing a mosque in an #Islamic country #Pakistan while the #Ahmadiyya #Jamaat is simultaneously building a #mosque in a non-Muslim country #Germany.
Hazrat Mirza Masroor Ahmad inaugurates Mosque in Florstadt, Germany. pic.twitter.com/g9AybhnqiO— Shaikh Samiur Rahman (@SkSamiurRahman) August 29, 2023
पाकिस्तान में ‘जमात अहमदिया’ के प्रवक्ता अमीर महमूद ने कहा कि दोपहर की नमाज के तुरंत बाद करीब 10 लोगों ने इमारत पर हमला कर दिया। इसी बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कश्मोर में कुछ हिंदुओं की किडनैपिंग होने के विरोध में समुदाय के सदस्य अन्य धर्मों के लोगों के साथ शुक्रवार से प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अल्पसंख्यक इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चांद माहर ने कहा कि डेरा मोर इलाके में बीते शुक्रवार से प्रदर्शन किया जा रहा है।