
भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थी, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ही उन्हें वजन की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इससे हताश होकर अगले दिन ही उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अब इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है।
इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की
लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की…#SorryVinesh! https://t.co/PkAGIqv1HW pic.twitter.com/59N38rT3Lx— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 8, 2024
विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का ऐलान ऐसे समय में किया, जब वो अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गईं। भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मा कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024।” उनके इस पोस्ट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, “इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की, लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की…#SorryVinesh!”