उत्तराखंड
बद्रीनाथ धाम पहुंचा श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों का अग्रिम दल
Advance team of employees of Shri Badri-Kedar Temple Committee reached Badrinath DhamAdvance team of employees of Shri Badri-Kedar Temple Committee reached Badrinath Dham

Advance team of employees of Shri Badri-Kedar Temple Committee reached Badrinath Dham
रंग-रोगन, साफ-सफाई और मरम्मत कार्यों के साथ-साथ बिजली-पानी आदि की व्यवस्था सुचारु करेगा दल
देहरादून। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों का अग्रिम दल बद्रीनाथ धाम पहुंच गया है। यह दल कपाट खुलने से पहले मंदिर परिसर में रंग-रोगन, सफाई और मरम्मत कार्यों, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था सुचारु करेगा।
श्री बद्रीनाथ धाम में बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कर्मचारियों को कपाट खुलने से पूर्व किए जाने वाले सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे।