उत्तराखंड

मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी बस दुर्घटना में घायलों का अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, चिकित्सकों को दिये उपचार के निर्देश, 4-4 लाख रूपये की बड़ी घोषणा

Minister Ganesh Joshi informed about the condition of the injured in the Mussoorie bus accident after reaching the hospital, gave instructions to the doctors for treatment, a big announcement of Rs 4-4 lakh

खबर को सुने

उत्तराखंड बड़ी खबर : मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी बस दुर्घटना में घायलों का अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रूपये की बड़ी घोषणा

देहरादून-मसूरी मार्ग पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून अस्पताल एवं मैक्स अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना। अस्पताल पहुंचकर मंत्री गणेश जोशी ने चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा बस में 40 लोग सवार थे जो कि 70 फीट गहरी खाई में गिरी। उन्होंने कहा बस किन कारणों से बस दुर्घटना ग्रस्त हुई है इसके लिए जांच की आदेश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा सरकार की तरफ से घटना में जो तत्काल मुआवजा राशि दी जाती है, वह अनुमन्य राशि घायलों को दी जा रही दी जा रही है।

साथ ही घटना में जो हताहत हुए है उनको सरकार की तरफ से 4 -4 लाख रूपये दिए जाएंगे। मंत्री जोशी ने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने कहा इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों का उपचार कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घटना की जानकारी ले रहे है। सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी वह प्रभावितों की जाएगी।

इस अवसर पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button