
Dhami government’s one year tenure is disappointing and confusing to the public: Inderpal Arya
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता-लालकुआं: लालकुआं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक और जनता को भ्रमित करने वाला रहा है। उन्होंने सरकार जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की धामी सरकार अब तक की सबसे विफल सरकार साबित हुई है।
यहां अपने निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार एक साल बेमिसाल बना रही है, लेकिन जनता के लिए एक साल बेहाल रहा।
उन्होंने कहा कि एक ओर अंकिता हत्याकांड के वीआईपी का नाम आज तक सार्वजनिक नहीं किया और न ही उसे सजा दी गई। यह प्रदेश कानून व्यवस्था की ओर इशारा कर रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वहीं रोजगार के नाम पर बेरोजगारों का हक भाजपा से जु़ड़े ले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक साल नई मिसाल का ढकोसला करने वाली सरकार गरीब के घर में जलने वाला सिलेंडर के दामों को बढ़ा रही है, जबकि प्रदेश में शराब के दामो को कम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच से सरकार भाग रही है।
उन्होंने कहा सरकार ईमानदार हैं तो सीबीआई जांच क्यों नहीं कारा रही है आज प्रदेश की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश में लगातार दलित अत्याचार की घटनाएं बढ़ी रही है किसान, बेरोजगार, गरीब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में शुरू की गई। जनहित योजनाओं को बंद किया जा रहा है, लोग अपने हक के लिए सड़कों पर बैठने पर मजबुर है। उन्होंने प्रदेश सरकार को अब तक की सबसे विफल सरकार बताया है।
इसके अलावा उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि बिन्दुखत्ता राजस्व गांव का मामला भाजपा के लिए चुनावी जुमला बनकर रह गया है, जब चुनाव आते हैं, तब बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने की घोषणा की जाती है।
उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कोरी घोषणा की जा रही है जो एक चुनावी जुमला है। उन्होंने कहा जनता भाजपा की करनी और कथनी दोनों जान चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस सत्ता में वापसी करेंगी।