उत्तराखंड

बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को दिया तोहफ़ा

Big news: Union Minister Nitin Gadkari gave a gift to Uttarakhand

खबर को सुने

Big news: Union Minister Nitin Gadkari gave a gift to Uttarakhand

देहरादून– उत्तराखंड के लिए आज अच्छी खबर है कि उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में NH-309A पर उदियारी मोड़ से कांडा खंड के 2-लेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। सीएम धामी इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों को सौगात दी है। गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में NH-309A पर उदियारी मोड़ से कांडा खंड के 2-लेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में एनएच 309a पर टूलेन के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए वार्षिक योजना 2022 23 के तहत 348.56 करोड रुपए की लागत की स्वीकृति दी गई है केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर या जानकारी दी है जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की जनता की ओर से नितिन गडकरी का आभार जताया है दरअसल बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में एनएच 309Aपर उदियारी मोड से कांडा खंड के टूलेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए यह बजट मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button