उत्तराखंडदेहरादून

अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर डोईवाला में कांग्रेस का कैंडल मार्च ।

इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए – हरीश रावत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर डोईवाला नगर व ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय से डोईवाला चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल आरोपियों, विशेष रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यन्त गौतम और भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की अंकिता भंडारी की हत्या एक जघन्य अपराध है और इसमें शामिल सभी आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हम मांग करते हैं कि इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। हमें न्याय प्रणाली पर विश्वास है, लेकिन यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ है, इसलिए इसकी जांच उच्च स्तरीय सीबीआई की निगरानी में होनी चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए । कांग्रेस पार्टी इस मामले में तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक न्याय नहीं मिलता।

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा की अंकिता भंडारी की हत्या एक दर्दनाक घटना है। हम दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। सरकार को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए।

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी व डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की अंकिता भंडारी की हत्या ने हमें झकझोर दिया है। हम मांग करते हैं कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय हो और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

कैंडल मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,अश्विनी बहुगुणा, प्रमोद कपरवान शास्त्री,सागर मनवाल, मनोज नौटियाल,सुनील थपलियाल,ताजेन्द्र सिंह ताज, सुनील बर्मन,राहुल सैनी,रेखा कांडपाल सती,अफसाना अंसारी,नौशाद,गौरव मल्होत्रा,स्वतंत्र विष्ट,महिपाल रावत,देवराज सावन,उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार,आरिफ अली,शार्दूल नेगी, विवेक सैनी, तेजपाल सिंह मोंटी,राहुल आर्य,सावन राठौर,विवेक सैनी व स्थानीय निवासी, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button