
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच दो दिवसीय व्यापारिक वार्ता बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान दोनों देशों ने व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बातचीत का मुख्य फोकस परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चल रही पहल को आगे बढ़ाना रहा। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्ष मौजूदा सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण संवाद को आने वाले समय में भी जारी रखने पर सहमत हुए हैं।
इस वार्ता के लिए अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा था। स्विट्जर ने अपनी यात्रा के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से द्विपक्षीय बैठकों का दौर किया।
वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए व्यापार और आर्थिक साझेदारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर “गहन और रचनात्मक बातचीत” का अवसर लेकर आई। चर्चा में कृषि, बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार, निवेश सहयोग और गैर-शुल्क बाधाओं जैसे अहम मुद्दे भी शामिल रहे।
सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने पर प्रगति की समीक्षा की। लंबे समय से लंबित इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देश गंभीरता से काम कर रहे हैं, ताकि व्यापार में बाधाओं को कम किया जा सके और बाजारों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
भारत और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं, और दोनों देशों के बीच व्यापार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। ऐसे में यह वार्ता आने वाले वर्षों में आर्थिक सहयोग को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।



