
देहरादून, 24 नवम्बर 2025: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में पीएम-श्री स्कूलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को कंप्यूटर लैब एवं पुस्तकालयों की स्थापना कार्य को गति देने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी पीएम-श्री स्कूलों में कंप्यूटर लैब अगले एक माह के भीतर स्थापित कर दी जाए। पुस्तकालयों के लिए आवश्यक बजट भी शीघ्र आवंटित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि 32 पीएम-श्री स्कूलों में एकीकृत विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना पर भी कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाए। जिन स्कूलों का बजट जारी होना शेष है, उन्हें एक माह के भीतर बजट उपलब्ध कराया जाए। मुख्य सचिव ने टिंकरिंग लैब की स्थापना हेतु आईआईटी कानपुर से निरंतर समन्वय बनाए रखने और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सभी पीएम-श्री स्कूलों में खेल मैदान उपलब्ध कराने के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने को कहा।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 226 विद्यालयों को पीएम-श्री विद्यालयों के रूप में चयनित किया गया है, जिनमें 34 प्राथमिक और 192 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 15 अन्य विद्यालयों को भी स्वीकृति प्राप्त हुई है। पीएम-श्री योजना के 22 में से 16 कम्पोनेंट्स का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 6 कम्पोनेंट्स विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं।



