
नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025 (राष्ट्रपति सचिवालय): भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज हरियाणा, गोवा तथा लद्दाख के राज्यपाल एवं उपराज्यपाल पदों पर नई नियुक्तियाँ अनुमोदित की हैं। यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 155 और 156 तथा अनुच्छेद 239 के अंतर्गत लिया गया है।
नव नियुक्त राज्यपाल/उपराज्यपालों की सूची:
- प्रोफेसर आशिम कुमार घोष — हरियाणा के राज्यपाल
(पूर्व राज्यपाल: श्री बंडारू दत्तात्रेय)
प्रो. घोष एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, लेखक और राजनीतिक विचारक हैं। - पुसापति अशोक गजपति राजू — गोवा के राज्यपाल
(पूर्व राज्यपाल: श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई)
श्री राजू वरिष्ठ राजनेता हैं तथा पूर्व में भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। - कविन्द्र गुप्ता — लद्दाख के उपराज्यपाल
(पूर्व उपराज्यपाल: ब्रिगेडियर (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त))
श्री गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।
🔹 ब्रिगेडियर (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (से. नि.) का इस्तीफा स्वीकार
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।