प्रतापगढ़ में 20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 16 राज्यों में फैला था नेटवर्क

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर ठगों ने ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग और फर्जी लोन एप्स के जरिए देशभर के सैकड़ों लोगों को चूना लगाया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गिरोह ने 16 राज्यों में सक्रिय रहते हुए करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी की है।
गिरफ्तार आरोपी और गिरोह की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम तिवारी, अनुराग शुक्ला और अंकित पाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शिवम और अनुराग के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह एक संगठित साइबर गिरोह है, जिसके तार पश्चिम बंगाल, बिहार और असम जैसे राज्यों के साइबर अपराधियों से भी जुड़े हुए हैं।
ठगी का तरीका: डबल रिटर्न का लालच और फर्जी एप
गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया, टेलीग्राम और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे। वे निवेश पर तेज मुनाफे का लालच देकर उन्हें फर्जी एप्स डाउनलोड कराते थे। इन एप्स पर निवेश की गई राशि को दोगुना दिखाया जाता था ताकि पीड़ितों का भरोसा जीता जा सके।
इसके बाद गिरोह पीड़ितों से व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स हासिल कर लेता था और फिर खाते से बड़ी राशि निकाल लेता था। जब उन्हें किसी खाते में कार्रवाई का खतरा महसूस होता था, तो वे रकम को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर देते थे, जिससे कानून की पकड़ से बचा जा सके।
कई राज्यों में 55 से अधिक शिकायतें
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के खिलाफ 16 राज्यों में कुल 55 शिकायतें दर्ज हैं। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनका साइबर फॉरेंसिक विश्लेषण जारी है। पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियाँ संभव हैं। गिरफ्तार आरोपियों के डिजिटल डिवाइसेज और वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है।