देश

‘ग्रेनेड गैंगस्टर’ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी, 16 से अधिक आतंकी हमलों में शामिल

नई दिल्ली/अमृतसर | सोमवार, भारत में आतंक का पर्याय बन चुका खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया जल्द ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (ICE) की हिरासत में मौजूद पासिया को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्रैल में अमेरिका में गिरफ्तार किए गए इस आतंकी ने पंजाब में 16 से अधिक हमलों को अंजाम दिया या अंजाम दिलवाया है।

गांव से गैंग और फिर आतंकी नेटवर्क तक: कौन है हैप्पी पासिया?

अमृतसर से करीब 42 किलोमीटर दूर पासिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह सिर्फ 10वीं तक पढ़ा है। उसके पिता ट्रक ड्राइवर थे, जिनकी मौत हो चुकी है। मां और बहन जेल में हैं। गांव में उसका नाम सुनते ही दहशत फैल जाती है। पुलिसकर्मी तक उसके घर आने से कतराते थे — एक बार तो उसने एक पुलिसकर्मी के घर पर ग्रेनेड हमला भी करवा दिया।

शुरुआती दौर में जग्गू भगवानपुरिया गैंग का हिस्सा रहा पासिया बाद में स्टूडेंट वीजा पर यूके गया, जहां उसका संपर्क खालिस्तानी तत्वों से हुआ। 2021 में वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा और वहीं से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य बन गया। फिर आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के जरिए वह ISI के नेटवर्क से जुड़ गया।


पंजाब में खून की होली: 2024–25 के दौरान सिलसिलेवार हमले

2023 में BKI का कमांडर बनाए जाने के बाद पासिया ने ग्रेनेड अटैक, आईईडी प्लांटिंग, और टारगेट किलिंग्स की एक लंबी श्रृंखला को अंजाम दिया। नीचे कुछ प्रमुख आतंकी घटनाएं दी गई हैं, जिनकी जिम्मेदारी उसने खुद सोशल मीडिया पर ली:

  • 10 सितंबर, 2024: चंडीगढ़ में NRI की कोठी पर ग्रेनेड हमला
  • 24 नवंबर, 2024: अजनाला थाने के बाहर RDX विस्फोटक लगाया
  • 2 दिसंबर, 2024: काठगढ़ थाना, SBS नगर में ग्रेनेड अटैक
  • 13 दिसंबर, 2024: बटाला के अलीवाल थाने पर हमला
  • 19 जनवरी, 2025: अमृतसर में पुलिस अफसर की गाड़ी को बम से उड़ाया
  • 15 मार्च, 2025: अमृतसर के ठाकुर द्वार मंदिर पर हमला

इन हमलों का मकसद सिर्फ दहशत फैलाना ही नहीं था, बल्कि पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना और पुलिस व प्रशासन को चुनौती देना भी था।


ISI की मदद से बना अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क

सूत्रों के मुताबिक, ISI की मदद से हैप्पी पासिया ने भारत में आतंक का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया। उसने नशे के शिकार युवाओं और गरीब तबकों को मोहरा बनाया। छोटे-छोटे हमलों के बदले 5-10 हजार रुपये का लालच देकर हमले करवाए जाते थे। फंडिंग हवाला या डिजिटल माध्यमों से की जाती थी।


पंजाब पुलिस का कड़ा एक्शन, नेटवर्क पर ‘क्लीन-अप’ शुरू

पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा शाखा ने पासिया के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अब तक:

  • 1,500 से अधिक संदिग्धों की जांच की गई
  • 70 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं
  • 35 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
  • पासिया का एक गुर्गा मुठभेड़ में ढेर किया गया

पंजाब DGP गौरव यादव के अनुसार, सितंबर 2024 से पंजाब में जितनी भी आतंकी घटनाएं हुईं, उनमें हैप्पी पासिया की सीधी भूमिका रही है।


भारत को सौंपा जाएगा ‘ग्रेनेड आतंकी’

अब अमेरिकी एजेंसियों और भारत सरकार के बीच प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पासिया के खिलाफ न केवल आतंकी हमलों के साक्ष्य हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर उसके बयानों और वीडियो ने भी उसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का चेहरा बना दिया है।

जल्द ही यह दुर्दांत आतंकी भारत की अदालत और सुरक्षा एजेंसियों के सामने होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button