केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक, लैंडस्लाइड से सोनप्रयाग-मुनकटिया राजमार्ग ध्वस्त

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। इसी बीच केदारनाथ धाम की यात्रा पर एक बार फिर अस्थाई रोक लगा दी गई है। दरअसल, सोनप्रयाग और मुनकटिया के बीच लैंडस्लाइड के चलते प्रमुख राजमार्ग का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
घटना देर रात की है, जब अचानक भारी मलबा गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। मौके पर तैनात एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए यात्रा को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रेस्क्यू टीम श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।
गौरतलब है कि जुलाई के महीने में केदारनाथ यात्रा के दौरान अक्सर भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं। यही कारण है कि राज्य सरकार, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ हमेशा अलर्ट मोड पर रहते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम और यात्रा मार्गों से जुड़ी जानकारी लेकर ही आगे बढ़ें और सतर्कता बरतें।