उत्तराखंडफीचर्डस्वास्थय

देहरादून में डेंगू का बढ़ता खतरा, सीएमओ ने जारी किए सख्त निर्देश – स्कूल, अस्पताल और ब्लड बैंक सतर्क

खबर को सुने

देहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू संक्रमण के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. मनोज शर्मा ने शहर के सभी स्कूलों, अस्पतालों, ब्लड बैंकों और पैथोलॉजी लैबों को विशेष सावधानी बरतने और ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

डेंगू टेस्ट के रेट निर्धारित, ब्लड डोनेशन कैंप अनिवार्य

स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी और सरकारी लैबों को डेंगू परीक्षण की निश्चित दरों पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ब्लड बैंकों को नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने और उसकी सूचना CMO कार्यालय एवं ई-रक्तकोष पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। इससे ज़रूरत के समय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था

डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि जिले के सभी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को डेंगू मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा गया है। साथ ही मच्छरदानी की पर्याप्त व्यवस्था और डेंगू संदिग्ध मरीजों की दैनिक रिपोर्ट IDSP (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

घर-घर सर्वे और जागरूकता अभियान

ब्लॉक स्तर की चिकित्सा इकाइयों को आशा कार्यकर्ताओं की मदद से घर-घर सर्वे करने और डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान तेज़ करने के निर्देश भी दिए गए हैं। माइक्रो प्लान बनाकर संक्रमण रोकने की रणनीति लागू की जाएगी।

स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी

स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों को पूरी आस्तीन की शर्ट और फुल पैंट पहनने की सलाह दी है। इसके साथ ही शिक्षकों से कहा गया है कि वे छात्रों को डेंगू से बचाव की जानकारी दें और स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

15 से अधिक केस, प्रशासन सतर्क

अब तक देहरादून में डेंगू के 15 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विभाग ने हालात की गंभीरता को देखते हुए डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष गाइडलाइन जारी कर दी है।

CMO की अपील

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि यदि आम जनता सजग रहे और जरूरी सावधानियां बरते, तो डेंगू को रोका जा सकता है। जलस्रोतों को ढककर रखना, आसपास सफाई बनाए रखना और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाना आवश्यक है।

Generated image

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button