
उत्तराखंड सचिवालय में आज साल के पहले ही दिन अचानक बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार धमकने से सचिवालय सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया. उनके साथ कई युवा सचिवालय में आए थे. इस दौरान उन्होंने सचिवालय में प्रवेश नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया. बॉबी पंवार नोटों की गड्डियों से भरी अटैची लेकर पहुंचे थे.
बॉबी पंवार अपने साथ नोटों से भरी एक अटैची और दो बैग लेकर आए थे. उनका आरोप था कि सचिवालय में केवल ऐसे लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, जो सचिवालय में अधिकारियों के फायदे की बात करते हैं. बॉबी पंवार ने सचिवालय के गेट पर पहुंचकर विरोध करते हुए प्रवेश दिए जाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप भी लगाए.
देर श्याम बॉबी पंवार की अध्यक्षता में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्य सचिव के सामने सचिवालय में प्रवेश न दिए जाने की बात रखी गई. इस पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संज्ञान लेते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की बात कही. मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद बॉबी पंवार और उनके साथियों ने अपना विरोध खत्म कर लिया है.