
छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने खड़े हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम वाली दो योजनाओं के नाम बदल दिए हैं. बीजेपी के इस कदम पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने कहा, बीजेपी सरकार के पास कोई नई योजना नहीं है, इसलिए पिछली सरकार की योजनाओं के नाम बदल रही है.
राज्य में दो योजनाओं के नाम राजीव गांधी के नाम से बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाएंगे इसको लेकर आदेश 18 सितंबर को जारी किया गया था, साथ ही 30 सितंबर को सरकारी वेबसाइट पर अपलोड भी किया गया था. अधिकारियों ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम बदल दिया गया है और इसको पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना कर दिया गया है. वहीं, राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना कर दिया गया है.