
लेबनान में हुई तबाही के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के घर पर सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इमजेंसी बैठक चल रही है. इस बैठक की मेजबानी खामेनेई खुद कर रहे हैं. लेबनान पर इजरायली हमले थमने के बजाय और तेज होते जा रहे हैं. इजरायल चुन-चुन पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. 9 दिन से चल रही इस जंग में उसके कई कमांडर अब तक ढेर हो चुके हैं. इन हमलों में लेबनान के करीब 700 लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर एयरस्ट्राइक कर दी. इन हमलों में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह समेत संगठन के कई कमांडर मारे जाने की खबर सामने आई है.
लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दो लोगों के हमले में मारे जाने की जानकारी दी गई थी. हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. इजराइली खुफिया एजेंसी का दावा है कि उसको नसरल्लाह के हेडक्वार्टर पहुंचने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने बेरुत में हेडक्वार्टर पर जमकर रॉकेट दागे. इन हमलों में हिजबुल्लाह को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अब तक हिजबुल्लाह ने जारी नहीं की है.