फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के काम की सराहना की. एफएटीएफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 2018 से 2023 के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत 16537 करोड़ रुपये की जब्ती की. खास बात ये है कि विजय माल्या द्वारा बैंको के समूह से धोखाधडी से अर्जित करीब 14 हजार करोड़ रुपये वापस बैंको को दिलवाये गये.
साथ ही, रिपोर्ट मे कहा गया है कि ईडी ने पीएमएलए के अलावा क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन और हवाला कारोबार पर नकेल कसने के लिए सराहनीय कदम उठाए. एनआईए के साथ मिलकर ईडी ने देश मे आतंकी फंडिंग पर भी कड़े एक्शन लिये. बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट और इनकम टैक्स एक्ट के तहत भी ईडी ने कई बड़ी कार्रवाई की और fugitive Economic offenders Act के तहत कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क की.