
सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत और सिंगापुर के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। बता दें कि पीएम मोदी वोंग के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं। वोंग के साथ वार्ता से पहले मोदी का सिंगापुर संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्होंने वहां आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात वोंग के सिंगापुर का प्रधानमंत्री बनने और मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुई है।
The discussions with my friend, PM Lawrence Wong continued today. Our talks focused on boosting cooperation in areas like skilling, technology, healthcare, AI and more. We both agreed on the need to boost trade relations. @LawrenceWongST pic.twitter.com/FOSxXQOI3u
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी बाद में मुलाकात करेंगे। उनके साथ भी द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है। बता दें कि पीएम मोदी ब्रुनेई के 2 दिवसीय दौरे के बाद बुधवार को सीधे सिंगापुर पहुंचे हैं। ब्रुनेई में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। इस लिहाज से पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा बेहद ऐतिहासिक रही। इसके बाद वह सिंगापुर में हैं, जहां दोनों देशों में कई तरह के द्विपक्षीय संबंधों पर समझौते होने की उम्मीद है। लॉरेंस वोंग के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते लिखा- “मेरे मित्र, प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग के साथ चर्चा आज भी जारी रही। हमारी बातचीत कौशल, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, एआई और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी। हम दोनों व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर सहमत हुए।”