UP: कबाड़ का काम करने वाले शख्स ने किया नाबालिग से रेप, गुस्साई भीड़ ने दुकान की तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित बृज विहार इलाके में 14 साल की लड़की से रेप की घटना के बाद बवाल हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद पब्लिक का गुस्सा भड़क गया और उसने आरोपी की दुकान के बाहर रखे सामान और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। मामले की सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद शांति व्यवस्था कायम हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि बृज विहार चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने सुबह थाना लिंक रोड पर आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ कबाड़ का काम करने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने रेप किया है। महिला ने आरोपी युवक पर अपनी लड़की के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया। अधिकारी ने कहा कि इस शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।