
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर कांड को लेकर राज्य के जूनियर डॉक्टर पिछले 20 दिनों से काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं. इस बीज ममता बनर्जी ने काम पर लौटने के लिए अपील भी की, लेकिन जूनियर ने की अपील को ठुकरा दी है. बुधवार को काम पर लौटने की अपील को सिरे से खारिज कर दिया. डॉक्टरों के फोरम ने अपनी मांगों को लेकर कोलकाता के उत्तरी भाग में श्यामबाजार इलाके में एक रैली भी निकाली. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक सदस्य ने कहा कि हमें यह जानकर खुशी हुई कि मुख्यमंत्री हमारे मुद्दे का समर्थन कर रही हैं.
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक सदस्य ने कहा कि जब तक आरजी कर अस्पताल की पीड़िता महिला डॉक्टर को इंसाफ नहीं मिलेगा और उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे. जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को स्वास्थ्य सेवाओं से निलंबित करने के साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करने की मांग की है.