
महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ बदसलूकी मामले में राज्य सरकार एक्शन मोड नज़र आ रही है. एकनाथ शिंदे की सरकार ने मामले में एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि इन पुलिसवालों ने बच्चियों के साथ हुई बदसलूकी मामले में अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया. इस मामले में बदलापुर में लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्शन की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने की वजह से सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है.” इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने पहले ही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है. इससे पहले मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने थाणे के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया था कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रपोज़ल बनाया जाए.