
केरल के वायनाड में आए भूस्खलन के लिए जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 करोड़ रुपये देने की बात कही है। रिपोर्ट्स के मुातबिक, उसने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर उनसे वायनाड जिले में हुए भूस्खलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में उसकी ओर से 15 करोड़ रुपये के योगदान को स्वीकार किए जाने का अनुरोध किया है। बता दें कि चंद्रशेखर नई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।
अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि केरल जिस स्थिति से गुजर रहा है, वह उसे देखकर ‘बहुत दुखी’ है। उसने लिखा है कि वह जरूरत के इस समय में मदद करना चाहता है। चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने उसके द्वारा यह पत्र लिखे जाने की पुष्टि की जिसमें कहा गया है, ‘मैं अपने फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये का योगदान स्वीकार किए जाने का अनुरोध करता हूं।’