
जम्मू क्षेत्र में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के चलते इलाके में फौज की संख्या बढ़ा दी गई है। इलाके से आतंकियों के सफाये के लिए इंटर कमांड चेंज किया गया है। कठुआ, सांबा, कठुआ समेत डोडा, बदरवाह, किश्तवाड़ में सैनिकों की संख्या में इजाफा किया गया है। वेस्टर्न कमांड से भी सैनिकों को भेजा गया है। लद्दाख में चीनी सेना पीएलए के साथ हुए फेस ऑफ के बाद पहली बार इतना बढ़ा बदलाव किया गया है।
बीते सोमवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में, पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे। जम्मू क्षेत्र में तीन हफ्तों में यह तीसरी बड़ी आतंकी घटना थी। सोमवार रात हुए इस हमले से सप्ताह भर पहले कठुआ जिले में आतंकवादियों ने सेना के गश्ती वाहन पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और इतनी संख्या में सैन्य कर्मी घायल हुए।