
माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सर्विसेज में दिक्कत की वजह से देश के IT हब बेंगलुरू में भी कॉरपोरेट कंपनियों को परेशानी उठानी पड़ी। 2 घंटे तक कामकाज ठप पड़ जाने की वजह से IT इंडस्ट्री पर बड़ा इम्पैक्ट हुआ। ये दिक्कत एंटीवायरस ‘क्राउडस्ट्राइक’ के अपडेट की वजह से हुआ। माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सर्विसेज का उपयोग करने वाली सभी कंपनियों को क्राउड स्ट्राइक से एक ऑटो अपडेट आया, जैसे ही ये अपडेट सिस्टम पर रन हुआ, विंडोज में दिक्कत आ गई और एक नीली स्क्रीन जिसे IT प्रोफेशनल्स की भाषा में स्क्रीन ऑफ डेथ कहा जाता है, सिस्टम पर ये नीली स्क्रीन दिखने लगी। सुबह साढ़े 9 बजे से एक के बाद एक करके सिस्टम क्रेश होने लगे। बेंगलुरु में आज 23 फ्लाइट्स भी कैंसिल हो गई।
बेंगलुरु में कॉरपोरेट कंपनियों में 2 घंटे तक सिस्टम शट डाउन रहे। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जारी किए गए SOP की मदद से कुछ अपने सिस्टम को फिर से चालू कर पाए तो कुछ कंपनियों ने अपने साइबर सेक्युरिटी एक्सपर्ट को काम पर लगाकर इसका तात्कालिक समाधान ढूंढा। माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल, बाजार में मौजूद दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले काफी आसान है इसीलिए ज्यादातर सॉफ्टवेयर कंपनियां खास तौर पर स्टार्टअप्स इसी क्लॉउड सर्विसेज का उपयोग करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में शुक्रवार को आई दिक्कत ने दुनियाभर में इसकी विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्राउड स्ट्राइक अपडेट की वजह से हुई इस समस्या की वजह से एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा।