भारत समेत पूरी दुनिया में शुक्रवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस सन 2015 में शुरू हुआ था. यह 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम यहां योग प्रेमियों के साथ योग भी कर रहे हैं. इसके अलावा भारत के विभिन्न शहरों, कस्बों के साथ-साथ दुनिया के अनेक देशों में इस अवसर पर लोग योगाभ्यास कर रहे हैं.
Full Video: https://x.com/i/broadcasts/1vOxwjjdWMRJB
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल की थी. उन्होंने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र में ‘योग दिवस’ मनाने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया और 11 दिसंबर 2014 को यूएन ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. इसके बाद से हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने का फैसला लिया गया. सन 2015 से दुनिया भर में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाने लगा. इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ है. इस वर्ष का आयोजन ‘युवा मन और तन पर योग के गहरे प्रभाव’ पर भी केंद्रित है.